RJD का CM नीतीश कुमार की उम्र को लेकर तंज, कहा – ‘74 साल का ‘युवा’ बिहार को ले डूबा…’

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में जैसै-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है। लिहाजा, राज्य में सत्ताधारी एनडीए सरकार और विपक्षी दलों के महागठबंधन के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया एक्स पर आरजेडी ने एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “ये 74 साल का तथाकथित ‘युवा’ बिहार को है ले डूबा, कोरोना में महीनों बाहर निकल ना पाया, कभी महिलाओं को बेइज्जत किया, तो कभी है युवाओं को गरियाया, सुशासन सुशासन रटते रहे पर, हर क्षेत्र में बिहार को है फिसड्डी बनाया।”

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज

इसके बाद पोस्ट में लिखा है कि कभी अनाप-शनाप बकते हैं, तो कभी अशोभनीय बातों से सबको लज्जित करते हैं, कब क्या कर देंगे, क्या कह देंगे, यह डर उनकी पार्टी में ही है समाया, दिमाग और जुबान नहीं दे रहा है साथ, फिर भी आजीवन चाहते हैं कुर्सी अपने पास, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही का लगातार होता है प्रहार, त्राहिमाम जनता कह रही है बस भी करो कुर्सी कुमार, अबकी बनाएंगे बिहारी युवा की सरकार, अबकी बनाएंगे तेजस्वी सरकार।

बता दें, बीते शनिवार को आरजेडी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में आरजेडी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला था। वीडियो पोस्ट में लिखा था डबल इंजन की सरकार के चौपट राज का ये है प्रमाण, सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान, अचेत हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चौपट राज झेल रहा है बिहार।

तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना 

मालूम हो कि, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बाताचीच की थी। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बिहार जैसे गरीब राज्य में जनता के पैसे से 2 अरब 25 करोड़ रुपए में दिल्ली से 600 डिजिटल रथ बुलाकर महिला संवाद के नाम पर लुटाए जा रहे है। बताइए 225 करोड़ रुपये कितनी बड़ी धनराशि है जिसका प्रयोग ये अपने चुनावी प्रचार में सरकारी खजाने से रथ चलाने में खर्च कर रहे है।