RCB, PBKS, GT ने प्लेऑफ में बनाई जगह, अब दिल्ली और मुंबई के बीच होगी रेस में आगे निकलने की होड़, यहां समझे समीकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने अंत की ओर पहुंच चुका है। लीग के मौजूदा सीजन में अब केवल 14 रोमांचक मुकाबले बचे हैं। इनमें लीग स्टेज में महज 10 मैच ही शेष हैं। प्लेऑफ का समीकरण भी अब साफ हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ये रेस केवल तीन टीमों के बीच ही बची है। क्योंकि गुजरात टाइटन्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

जानकारी के लिए बता दें, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों में गुजरात 12 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 17 अंक हासिल कर टॉप-4 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

अब प्लेऑफ में आखिरी एक जगह अपनी बनाने के लिए दो टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इन दो टीमों में पहली है पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस तो दूसरी है दिल्ली कैपिटल्स। दोनों ही टीमों ने अब तक लीग स्टेज में अपने 12 मैच खेल चुकी है। जिनमें मुंबई ने 7 मौकों पर जीत हासिल की है तो दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं। अब दोनों टीमों को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने दो मैचों में जीतने की जरूरत होगी।

अगर मुंबई इंडियंस ऐसा करने में सफल रहती है तो वह काफी आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। लेकिन अगर वह एक मैच हार जाती है तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर निर्भर होना पड़ सकता है। जिसका मतलब है कि ऐसी स्थिती में मुंबई तब ही क्वालीफाई कर पाएगी जब दिल्ली कैपिटल्स अपने बचे दो मैचों में हार जाती है। बता दें, आगामी 21 मई को इन्हीं दो टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। इस मैच से प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला हो सकता है।