
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 विकेटों से बाजी मार ली है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर बारिश की वजह से देर से शुरु हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 96 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर केवल 12.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर ली।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में बारिश की वजह से काफी मुसीबत हुई थी। बरसात की वजह से मैच में टॉस समय पर नहीं हो सका था। बता दें, मुकाबले में टॉस रात 9.30 बजे हुआ। टॉस में देरी की वजह से मैच केवल 14 -14 ओवरों का ही खेला गया।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदाबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पंजाब के गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया था। इस दौरान अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन और युजवेंद्र चहल ने कुल 2-2 शिकार किए थे। वहीं, जेवियर बार्टलेट ने भी टीम को एक सफलता दिलाई थी। पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक के सामने आरसीबी की पूरी टीम 14 ओवरों में अपने 9 विकेट गंवाकर केवल 95 रन ही जोड़ सकी थी। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में बल्लेबाज टिम डेविड की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा किया। इस शानदार बल्लेबाजी के लिए डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
96 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को भी इस दौरान काफी झटकों का सामना करना पड़ा था। टीम ने 22 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का गंवा दिया था। इसके बाद ओपनर प्रियांश आर्या भी पवेलियन लौट गए थे। वहीं, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वह केवल 7 रन के छोटे से स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज नेहाल वढेरा क्रीज पर उतरे और पंजाब किंग्स की टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के लिए नाबाद रहकर 33 रनों की पारी खेली।