
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि PoK पर क्लेम करने का यह सही समय है, इससे बेहतर समय अब नहीं हो सकता है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि पीओके को वापस लेने का हमारी संसद का संकल्प है। आज जिस तरह पाकिस्तान के अंदर के हालात हैं। उससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान का टूटना तय है। पाकिस्तान आर्मी की इतनी बुरी हालत है कि वो बलूचिस्तान में निकल ही नहीं सकते। उन्होंने आगे कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के लगभग 60 फीसदी इलाके से पुलिस और आर्मी भाग चुकी है। इस हालत को पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है।
पूर्व डीजीपी ने आगे कहा कि सिंध ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के साथ टाईअप कर लिया है। अगर भारत के साथ युद्ध होगा, तो ये तीनों टुकड़े खुद को आजादी घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल दिया गया है। ऐसी तानाशाही से वहां के लोग तंग आ गए हैं।
पाकिस्तान पर बोला हमला
एसपी वैद्य ने कहा कि पाकिस्तान का कोई भी आर्मी चीफ अपने देश में नहीं रहता है। ऐसे में उनकी देश के प्रति क्या ही वफादारी होगी। वहां एक लेटर सर्कुलेट हो रहा है। जिसमें लिखा है कि आपकी लड़ाई हम क्यों लड़े। ऐसे में हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान के 4 चार टुकड़े होना तय है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर कह रहे हैं और वहां के प्रधानमंत्री सुन रहे हैं। इससे पता चलता है कि वहां पीएम के पास कोई पावर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है कि देश में आर्मी होती है, लेकिन पाकिस्तान को तो आर्मी ही चलाती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन पाकिस्तान में अटैक हुआ है, वहां के लोग भारत की आर्मी का वेलकम करेंगे। पाकिस्तानी आर्मी चीफ पिछले कुछ दिनों से दिख ही नहीं रहा है, वो इतना डरा हुआ है।