
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट एफ 7 अल्ट्रा (Poco F7 Ultra) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इस फोन को ब्लैक और येलो शेड्स में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन…
Poco F7 Ultra की कीमत
इस स्मार्टफोन को $599 (लगभग 51,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 55,000 रुपए) तय की गई है।
Poco F7 Ultra की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,440×3,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के लिए सपोर्ट के साथ 1/1.55-इंच 50-मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर, OIS के साथ 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे में 2.5x ऑप्टिकल जूम, 60mm फोकल लेंथ है और यह 10cm मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन Xiaomi के HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है और इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। इसमें 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। इसमें गेम और वीडियो में ग्राफिक्स और फ्रेम रेट को बढ़ाने के लिए VisionBoost D7 नाम से एक समर्पित ग्राफिक्स चिप है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए 5,400mm स्क्वायर डुअल-चैनल आइसलूप सिस्टम के साथ लिक्विडकूल 4.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,300mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नए फोन में IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI-आधारित फेस-अनलॉकिंग सिस्टम है।