PM मोदी को कुवैत में दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, भारतीय श्रमिकों से भी की बात, कहा- मेरे लिए डेवलपमेंट मतलब बढ़िया सड़क-एयरपोर्ट नहीं…

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कुवैत के दौरे पर हैं। मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे। बता दें, पीएम 21 दिसंबर को कुवैत पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय श्रमिकों से बातचीत की। बता दें कि, 43 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत का दौरे किया है।

यह भी पढ़े –दुनिया भर में मना पहला ‘विश्व ध्यान दिवस’, भारतीय मिशनों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

मुझे 12 घंटे काम करना चाहिए- PM

पीएम ने श्रमिकों से बात करते हुए कहा- मैं जब 2047 तक विकसित भारत की बात करता हूं तो इसका कारण यही है कि मेरे देश का एक श्रमिक साथी इतना दूर आकर यही सोचता है कि मेरे गांव में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बने, यही एस्पिरेशन ही मेरे देश की ताकत है। हमारे किसान, श्रमिक बहुत मेहनत करते हैं, जब मैं इन्हें मेहनत करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो अगर 10 घंटे काम करते हैं तो मुझे 11 घंटे काम करना चाहिए। पीएम ने आगे कहा, अगर वह 11 घंटे काम करते हैं तो मुझे 12 घंटे काम करना चाहिए।  

गरीब के घर में टॉयलेट बनाना है- पाएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- मेरे लिए डेवलपमेंट का मतलब बढ़िया सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तक ही सीमित नहीं हैं, मुझे तो गरीब से गरीब के घर में टॉयलेट बनाना है, अब तक 11 करोड़ टॉयलेट बनाए हैं, हमारे मन में है कि गरीब के पास पक्का घर होना चाहिए, अब तक 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना है। रेल, रोड और एयरपोर्ट तो जरूरी है ही, लेकिन मेरे लिए जरूरी है मेरे गरीब की डिग्निटी, उसकी गरिमा। जो सामान्य जरूरतें होती हैं वह सभी उसे मिलनी चाहिए, वह किसी के सामने हाथ नहीं फैलाए।