
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में बारिश की वजह से पहले काफी दिक्कत हुई थी। बरसात के कारण मैच में टॉस काफी देर से हुआ जिसकी वजह से ओवरों की कटौती भी हुई। हालांकि, इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार ने टीम के लिए 18 गेंदों में 23 रन बनाए। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आरसीबी के कप्तान ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। उन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा 30 पारियों में पार की। जानकारी के लिए बता दें, सचिन ने ये उपलब्धि कुल 31 पारियों में पार की थी। वहीं, ऐसा सबसे तेज गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने की थी। उन्होंने ये कारनामा कुल 25 पारियों में किया था।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने ये उपलब्धि मुकाबले के तीसरे ओवर में हासिल की थी। इस दौरान पंजाब किंग्स के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर पाटीदार ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला और एक रन दौड़कर ये उपलब्धि हासिल की।
एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 96 रन बनाए। इस दौरान टीम के लिए टिम डेविड ने 50 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। आखिरी ओवर में उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैट्रिक छक्के लगाए थे।