
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने गुरुवार को अपनी एस 5 सीरीज (Ace 5 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने दो नए हैंडसेट को घरेलू बाजार में उतारा है। इनमें वनप्लस एस5 (OnePlus Ace 5) और वनप्लस एस5 प्रो (OnePlus Ace 5 Pro) शामिल है। फिलहाल, हम बात कर रहे हैं प्रो मॉडल की जो खास है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
इसे फोन को स्टारी पर्पल, सबमरीन ब्लैक और व्हाइट मून पोर्सिलेन-सिरेमिक रंग विकल्पों में पेश किया गया है। इसके अलावा, व्हाइट मून पोर्सिलेन-सिरेमिक स्पेशल एडिशन भी शामिल है। आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन…
OnePlus Ace 5 Pro की कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,000 रुपए), 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपए), 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (लगभग 49,000 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,000 रुपए) है।
OnePlus Ace 5 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस ऐस 5 प्रो एंड्रॉयड 15 पर ColorOS 15.0 के साथ चलता है और इसमें 6.78-इंच का फुल-एचडी+ (1,264×2,780 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 450ppi पिक्सल डेनसिटी, 1,600 निट्स तक ग्लोबल पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट है। हैंडसेट में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक है। इनमें तीन-चरणीय अलर्ट स्लाइडर शामिल हैं।
वनप्लस ऐस 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट द्वारा संचालित है। 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करते हैं। ऑप्टिक्स के लिए, वनप्लस ऐस 5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका नेतृत्व OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा किया जाता है। कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, वे फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आते हैं।
वनप्लस ऐस 5 प्रो में 6,100mAh की बैटरी दी है जो 100W सुपरVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ़ 35 मिनट में ज़ीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।