OnePlus Ace 5 सीरीज हुई लॉन्च, इसमें है 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने लंबे समय से चर्चित अपनी एस 5 सीरीज को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत कुल दो मॉडल वनप्लस एस5 (OnePlus Ace 5) और वनप्लस एस5 प्रो (OnePlus Ace 5 Pro) को पेश किया गया है। वेनिला मॉडल में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें 6,400mAh की बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को फुल ब्लैक, सेलेडॉन-सिरेमिक स्पेशल एडिशन और ग्रेविटेशनल टाइटेनियम शेड्स में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन…

OnePlus Ace 5 की कीमत

इस स्मार्टफोन को CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपए), 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 (लगभग 32,000 रुपए), 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,000 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 40,000 रुपए) है। जबकि, इसके सेलेडॉन-सिरेमिक स्पेशल एडिशन के 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,099 और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 3,599 है।