MVA की हार या कांग्रेस में अनबन, नतीजों आने के 2 दिन बाद नाना पटोले ने क्यों दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत के साथ-साथ विपक्ष के महाविकास अघाड़ी को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव में करारी हार और खराब प्रदर्शन के बाद एमवीए में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच एमवीए में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के पीछे नाना पटोले ने चुनाव में एमवीए का खराब प्रदर्शन बताया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कांग्रेस ने नाना पटोले का इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है। लेकिन, वह अब भी पार्टी में अध्यक्ष पद का जिम्मा सांभालेंगे।