MVA सरकार बनी तो NDA पर गिरेगी गाज! क्या इंडिया अलायंस से जुड़ेंगे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू? शरद गुट के नेता का बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए। इस बीच शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। हाल ही में एनसीपी नेता (शरद गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में महाविकासी अघाड़ी की सरकार बनने पर केंद्र की एनडीए सरकार से जेडीयू खेमे से नीतीश कुमार और टीडीपी से एन. चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन वापस ले लेंगे।

बता दें, इस बार के विधानसभा चुनाव में शरद गुट से जितेंद्र आव्हाडा को मुंब्रा-कलवा सीट से फिर से टिकट सौंपा गया है। साल 2019 में उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की थी। हाल ही में आव्हाडा ने महाराष्ट्र में वित्तीय अस्थिरता के मुद्दे पर शिंदे सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने देश में भाजपा-आरएसएस पर शांति भंग करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

ठाणे के मुंब्रा में शनिवार को आयोजित एक जनसभा जितेंद्र आव्हाड ने संबंधित किया था। उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में एमवीए की जीत के साथ केंद्र की भाजपा सरकार से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अपना समर्थन वापस ले लेंगे। आव्हाड ने संक्षेप्त रूप से कहा था कि एमवीए की सरकार बनने के बाद “3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।”

महायुति सरकार पर जमकर साधा निशाना

इस दौरान एनसीपी (शरद गुट) नेता ने राज्य की महायुति सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार पुलिस के वेतन जैसे जरूरी खर्चों को पूरा नहीं कर सकती है। बता दें, पिछले साल डिप्टी सीएम अजीत पवार ने एनसीपी में विभाजन कराया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी संस्थापक और चाचा शरद पवार को पार्टी की गतिविधियों से दर किनारा कर दिया था। इसे लेकर आव्हाड ने अजीत पवार पर निशाना साधा है। उन्होंने अजति पवार पर “आरएसएस की विचारधाराओं की ओर भटकने” का आरोप लगाया है।

आव्हडा ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भाजपा की नेतृत्व वाली महायुति सरकार सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में नाकाम हुई है। इसके अलावा शरद गुट के नेता ने सीएम शिंदे पर इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान करने वाले धार्मिक नेता रामगिरि महाराज के साथ मंच साझा करने पर हमला बोला है। गौरतलब है कि इस बार मुंब्रा-कलवा विधानसभा सीट पर आव्हाड को राकांपा के नजीब मुल्ला से चुनौती मिल रही है।