
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कई कैटेगरी में वाहन बेचती है। लेकिन, मारुति की मिड-साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट को बंद (Grand Vitara CNG Discontinued) कर दिया गया है। अब एसयूवी को किस इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को मिड-साइज एसयूवी के तौर पर बेचती है। मारुति ने एसयूवी की कीमतों को अपडेट किया। 8 अप्रैल 2025 को एसयूवी की कीमत में 41 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही एसयूवी के कुछ वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। ये सभी वेरिएंट ऐसे हैं जो सीएनजी पर आधारित हैं। बंद होने से पहले एसयूवी के डेल्टा और जेटा वेरिएंट में सीएनजी उपलब्ध थी।
मारुति ग्रैंड विटारा के सीएनजी वर्जन में भी 1.5 लीटर का इंजन था। इसकी वजह से एसयूवी को 88 पीएस की पावर और 122 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिला। इस इंजन के साथ एसयूवी को एक किलोग्राम सीएनजी में 26.60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
मारुति ने ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट को बंद करने के बारे में औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद है कि कम डिमांड के चलते मारुति ने सीएनजी वेरिएंट को हटा दिया है।
मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी को अब सिर्फ पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक (ग्रैंड विटारा पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट) के साथ पेश किया जा रहा है। यह एसयूवी सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश की गई है। जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा में नए फीचर्स जोड़ने के बाद इसकी कीमत में भी अपडेट किया गया है। एसयूवी को 11.42 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20.68 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी के अब कुल 18 वेरिएंट पेश किए जा रहे हैं।
ग्रैंड विटारा एसयूवी को मारुति ने चार मीटर से बड़े एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टोर जैसी एसयूवी से है।