KKR का किला भेद पॉइंट्स टेबल पर पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी GT, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में टूर्नामेंट की गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले की मेजबानी कोलकाता स्थित ऐतिहासिक ईडन गार्डन करने वाला है। दोनों टीमें सीजन में अपना आठवां मुकाबला खेलने वाले हैं। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

मौजूदा सीजन में केकेआर और गुजरात टाइटंस सोमवार को अपने आठवें मुकाबले में आमने-सामने होंगे। सीजन में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्हें केवल तीन में ही जीत मिली है। अब इस मैच में अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए उत्सुक होगी।

वहीं, गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन फिलहाल काफी शानदार रहा है। टीम ने अपने खेले गए सात मैचों में से 5 जीते हैं। गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से ही संतुलित दिखाई दे रही है। ऐसे में वह केकेआर के खिलाफ जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिती और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन के पिच की बात करें तो, मौजूदा आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सामान रूप से अनुकूल रही है। हालांकि, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना काफी हद तक सफल साबित हो सकता है क्योंकि इसके जरिए पहले गेंदबाजी करने वाली टीम एक अच्छा लक्ष्य खड़ा कर सकती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस कुल 4 मैच खेले गए हैं। इन चार मैचों में गुजरात टाइटंस ने 2 तो केकेआर को केवल 1 सफलता हाथ लगी है। वहीं, 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

गुजरात टाइटंस

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।