KKR ने जीता टॉस, LSG को बैटिंग के लिए बुलाया, कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर है यानी एक दिन में दो मैच खेले जाने हैं। आज का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। टीम ने मोइन अली की जगह तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, लखनऊ पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही इस मैच में उतरेगी।

दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 4-4 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और दो में हार मिली है। IPL में अभी तक कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन्स में दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 1-1 मैच में दोनों की जीत मिली है। आखिरी मुकाबले में KKR को पिछल सीजन यानी आईपीएल 2024 में जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान और आकाश दीप।