jabalpur News। मिक्सर मशीन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur News। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित अमखेरा मंे शनिवार की रात मिक्सर मशीन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। लोगों ने जब चालक को रोकना चाहा तो वह तेजी से भागा जिससे कई राहगीर मशीन की चपेट में आने से बच गये। उधर हादसे में गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमखेरा ड्रीम सिटी निवासी रामलाल कोरी शनिवार की रात साइकिल लेकर गोहलपुर बस्ती नंबर-1 की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार आ रही मिक्सर मशीन क्रमांक एमपी 17 एचएच 1622 के चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार उछलकर सड़क पर गिरा और सिर व हाथ-पैर में उसे गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस काे सूचना देकर बुलाया और घायल को मेडिकल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।

पी-4