
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बरकरार है। लंबे समय से अत्याचार झेल रहे हिंदुओं के लिए आज (3 दिसंबर) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। मंगलवार को इस्कॉन के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास और हिंदुओं पर जारी हिंसा की कोर्ट में सुनवाई होगी। आज ही तय होगा कि कृष्ण दास को जमानत मिलेगी या फिर मालूम हो कि, चिन्मय दास के ऊपर हिंदुओं को बांग्लादेश के खिलाफ भड़काने के आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
पुजारी के वकील पर हमला
इस्कॉन पुजारी के वकील रमन रॉय पर कोर्टी की सुनवाई से पहले हमला हुआ। हमलावर रॉय के घर में घुसे और उनपर अटैक कर दिया। साथत ही, तोड़फोड़ भी की। इस बात की जानकारी इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दी। दास के का कहना है कि वकील रमन रॉय की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।
नहीं मिली थी कृष्ण दास को धमकी
आपको बता दें कि, इस्कॉन पुजारी कृष्ण दास को गिरफ्तार करने के बाद बांग्लादेश के चटगांव की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब देखना यह है कि अदालत आज क्या फैसला सुनाती है?