
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) ने घरेलू बाजार में अपनी नई हैंडसेट सीरीज नियो 10 (Neo 10 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल दो मॉडल को बाजार में उताया गया है, इनमें नियो 10 (Neo 10) और नियो 10 प्रो (Neo 10 Pro) शामिल हैं। दोनों हैंडसेट एंड्रॉयड 15-आधारित OriginOS 15 पर करते हैं और इनमें समान बैटरी पावर मिलती है।
हालांकि, दोनों के कई स्पेसिफिकेशन भिन्न हैं। इस खबर में हम बात कर रहे हैं बेस मॉडल iQOO Neo 10 की, जिसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को ब्लैक शैडो, रैली ऑरेंज और ची गुआंग व्हाइट शेड्स में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन…
iQOO Neo 10 की कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 2399 (लगभग 28,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन कुल 5 कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें टॉप वेरिएंट 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 3599 (लगभग 42,000 रुपए) है।
iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशन
स्टैंडर्ड iQOO Neo 10 में प्रो मॉडल की तरह ही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन हैं। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ Q2 चिप, अधिकतम 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में, इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
कनेक्टिविटी विकल्प और सेंसर iQOO Neo 10 Pro के समान हैं। इसमें अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन फीचर दिए गए हैं। iQOO Neo 10 में 6,100mAh की बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 164.2.92×75.40×7.99mm और वज़न 206 ग्राम है।