
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने भारतीय बाजार में जुलाई में अपनी नई 200 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें से वेनिला मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यदि आप किसी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए यह समय अच्छा है। दरअसल, अमेजन पर हॉलीडे फोन फेस्ट में Honor 200 5G की खरीदी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।