FIR में हिंसा के मास्टरमाइंड का खुलासा, पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा करवाई भीड़, दंगाइयों ने की थी महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा मामले से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर (First Information Report) में हिंसा का मास्टरमाइंड माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के शहर अध्यक्ष फहीम शमीम खान को बताया गया है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के अनुसार, शमीम खान के कहने पर 50 से 60 लोगों की भीड़, पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई। यह एफआईआर नागपुर के गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। 

दंगाइयों ने पुलिस पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, दंगाइयों ने पुलिस पर भी हथियार से हमला किया था। इतना ही नहीं बल्कि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गंदी-गंदी गालियां देकर उनपर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को चोट आई। कुछ दंगाइयों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ भी की और उन्हें छूने की कोशिश की। 

क्या किसी साजिश के तहत हुआ बवाल?

कई नेताओं का कहना है कि यह हिंसा सोची समझी साजिश के तहत हुई। लोगों को जानबूझकर भड़काया गया ताकि नफरत फैलाई जा सके। वहीं, पुलिस एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि नागपुर में हिंसा अफवाह के चलते भड़की। वह अफवाह यह थी कि- विश्व हिंदू परीषद (वीएचपी) और बजरंगदल के प्रदर्शन के दौरान औरंगजेब के पुतले के साथ धार्मिक किताबों को भी फूंका गया। 

सीएम फडणवीस ने फिल्म ‘छावा’ पर लगाया आरोप

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (18 मार्च) को विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।