CSK के खिलाफ शमी ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ना तो दूर बराबरी करना है नामुमकिन, लेकिन अगली गेंद पर कर दी बड़ी गलती, टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सीएसके खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में शमी ने जो किर्तीमान रचा है उसे तोड़ना तो दूर उसकी बराबरी करना किसी अन्य गेंदबाज के लिए लगभग नामुमकिन है। बता दें, आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

अपने होमग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा था। इस दौरान सनराइजर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज शेख रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसी के साथ वह आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, शमी ने इस टूर्नामेंट में ये कारनामा चौथी बार किया है। वह ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। ये कारनामा करने के मामले में उनके आसपास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है। इस सूची के दूसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डर्क नैन्स का नाम है। उन्होंने ये कारनामा 2 बार किया है।

आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बार पहली गेंद पर विकेट

4 बार – मोहम्मद शमी

2 बार – डिर्क नैनेस

2 बार – लसिथ मलिंगा

2 बार – उमेश यादव

2 बार – भुवनेश्वर कुमार

2 बार – ट्रेंट बोल्ट

अगली गेंद पर शमी ने कर दी बड़ी गलती

पहली गेंद पर ऐतिहासिक कारनामा करने के बाद मोहम्मद शमी ने एक बड़ी गलती कर दी थी। जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को एक फ्री हिट का फायदा हुआ था। दरअसल, ओवर और मैच की पहली गेंद पर जैसे ही उन्होंने शेख रशीद को पवेलियन का रास्ता दिखाया वैसे ही उन्होंने अपना हाथ विकेट पर दे मारा। ये घटना अगली गेंद के रन के दौरान घटी जिसके बाद ग्राउंड अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया।