CSK को धुआं-धुआं करने के साथ ही हिटमैन ने रच डाले कई किर्तीमान, एक में तो कोहली ने दिन में की थी बराबरी, शाम होते ही पछाड़ दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 9 विकेटों से धमाकेदार जीत हासिल की। टीम की इस जीत में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही। उन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। मौजूदा सीनज में पहली बार उन्होंने अर्धशतक पूरा कर उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जिसे हिटमैन ने इस मैच में तोड़ दिया।

दिन में कोहली ने की बराबरी, रात को हिटमैन ने पछाड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा ये खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये खिताब 20वें बार अपने नाम की है। खास बात तो ये है कि रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मैच में विराट कोहली ने इस मामले में रोहित की बराबरी कर ली थी। लेकिन शाम होते ही रोहित ने कोहली को पछाड़ दिया है। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इस सूची के पहले स्थान पर पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं। वहीं, दूसरे पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल काबिज हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी

25 – एबी डिविलियर्स

22 – क्रिस गेल

20 – रोहित शर्मा

19 – विराट कोहली

18 – एमएस धोनी

18 – डेविड वार्नर

खास मामले में गब्बर को छोड़ा पीछे

रोहित ने सीएसके के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मिस्टर आईसीसी कहे जाने वाले शिखर धवन को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, रोहित ने जैसे ही 60 रनों का आंकड़ा छूआ वैसे ही उन्होंने गब्बर को आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। बता दें, रोहित ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में कुल 6770 रन बना लिए हैं। वहीं, गब्बर ने अपने करियर में कुल 6769 रन बनाए थे। इस मामले में रोहित से आगे बस एक खिलाड़ी हैं। वह हैं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली। किंग कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 8326 रन बना चुके हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 8326 रन

रोहित शर्मा- 6770 रन

शिखर धवन- 6769 रन

डेविड वॉर्नर- 6565 रन

सुरेश रैना- 5528 रन

एमएस धोनी- 5377 रन

एबी डिविलियर्स- 5162 रन