CM योगी आदित्यनाथ को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बोला तीखा हमला, कहा – उनमें रावण और दुर्योधन का…

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज होती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक बयान दिया गया था। जिस पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने तीखा प्रहार किया है। एबीपी के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम योगी में रावण और दुर्योधन का डीएनए होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी का अपना डिएनए चेक करना चाहिए। उदित राज के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।