
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत जारी है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक सीएम का एलना नहीं किया है तो वहीं दूसरी ओर इसी को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी भाजपा पर तंज कसा है। उनका दावा किया कि बीजेपी का हर तीसरा विधायक सीएम बनने की दावेदारी ठोक रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूछे सवाल
देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने और सरकार गठन के बाद बीजेपी जनता की परेशानियों को खत्म करने में सफल हो पाएगी? क्या बीजेपी वायु और जल प्रदूषण, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार, सड़कों की बदहाल स्थिति, पीने के पानी, सीवर सिस्टम, यमुना की सफाई, कूड़े के पहाड़ों से निजात दिलाने जैसी समस्याओं का समाधान कर पाएगी?