
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में भाजपा सांसद बंटी साहू के पूर्व सीएम कमलनाथ पर विवादित बयान से बवाल मच गया है। इसे लेकर कांग्रेस के नेता लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच सोमवार को कांग्रेस ने बंटी साहू के बयान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पांढुरना जिले के सौसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने भाजपा को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा है कि फिल्म के सहारे चीन के पर्यटन का विकास बढ़ा।
विजय चौरे का बंटी साहू पर पलटवार
इस दौरान कांग्रेस विधायक ने बंटी साहू पर कमलनाथ को माफिया राज का सरगना बोलने का आरोप लगाया। जबकि, राज्य में भाजपा की सरकार है। विजय चौरे ने कहा, “मैंने वीडियो देखा। बंटी साहू कह रहे थे कि कमलनाथ के शासन के वक्त पूरा माफिया राज था। 25 साल से तुम्हारी सरकार है। माफिया राज तुम्हारी सरकार में है। सट्टा, जुआं, शराब, रेत खनन जैसे अवैध धंधे बढ़ते जा रहे है और आरोप कमलनाथ जी पर लगा रहे हो।”
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, ”अपने गिरेबान में झांककर देखो, रेत के डंपर चल रहे हैं। मैं तो हर जगह कहता हूं कि सौसर में नाना भाऊ और छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊ। ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इन्होंने कलेक्टर और एसपी को जेब में रखा है।”
कमलनाथ को लेकर कही ये बात
सौसर से विधायक विजय चौरे ने चेतावनी के लहजे में कहा, ”इस मंच से मैं बताना चाहता हूं कि कलेक्टर और एसपी कान खोलकर सुन लें अगर कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाशें छिंदवाड़ा में बिछेगी। इसका सामना करने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि इतनी बड़ी तादात में हमारे कार्यकर्ता यहां आए। अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।”