BCCI के नए नियम के शिकार हुए PBKS के कप्तान, टेस्ट में फेल हुआ बल्ला, मंगानी पड़ गई नई बैट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर नया नियम पेश किया था। इस नए नियम के तहत बल्लेबाजों को मैदान में उतरने से पहले अपने बैट की चेकिंग करानी होती है। इस दौरान अंपायर एक खांचे की मदद से बल्ले की जांच करते हैं। बल्लेबाजों को अपना बैट इस खांचे से बिना फंसे पार कराना होता जिसके बाद ही अंपायर उनके बल्ले को मैच में इस्तेमाल करने की मंजूरी देते हैं। मौजूदा सीजन में कई बल्लेबाजों के बल्ले इस टेस्ट को पास करने में नाकाम रहे हैं। अब इस सूची में एक नया नाम जुड़ गया है।

दरअसल, आईपीएल 2025 के 44वें मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले को अंपायरों ने रिजेक्ट कर दिया। बता दें, कोलकाता स्थित ईडन गार्डन पर खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या के आउट होने के बाद टीम की पारी को आगे बढ़ाने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर खुद मैदान पर उतर गए। जिसके बाद अंपायरों ने उनके बल्ले की चेकिंग की। 

बैट की चेकिंग के दौरान अय्यर का बल्ला खांचे को पार नहीं कर सका। जिसकी वजह से अंपायरों ने उन्हें उस बल्ले से खेलने की इजाजत नहीं दी। जिसके बाद अय्यर को नया बल्ला मंगाना पड़ा। उस नए बल्ले की भी चेकिंग की गई। हालांकि, नया बल्ला इस टेस्ट में पास हो गई। 

मैच की बात करें तो, कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला गए इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 120 रनों की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन जैसे ही टारगेट का पीछा करने के लिए केकेआर की टीम मैदान में उतरी एक ओवर के खेल के बाद बारिश शुरु हो गई। अंततः खेल को रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दी गई है।