
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने इस साल मार्च में नई जेनरेशन मैकबुक एयर एम3 (MacBook Air M3) लैपटॉप को भारत में 1 लाख 14 हजार 900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल आप इसे 1 लाख रुपए से कम कीमत में अपना बना सकते हैं। दरअसल, अधिकृत रीसेलर द्वारा क्रिसमस कार्निवल सेल में इस लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां कीमतों में कटौती के अलावा, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की नई कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन…
MacBook Air 13-इंच (M3, 2024) ऑफर
इमेजिन की क्रिसमस कार्निवल सेल में Apple डिवाइस की एक पूरी रेंज पर छूट दी जा रही है। MacBook Air 13-इंच (M3, 2024) के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,14,900 है। आप ऑफर में 18,000 रुपए तक की तत्काल छूट पा सकते हैं। इसके बाद इसकी कीमत 96,900 रुपए हो गई है।
इसके अलावा इमेजिन ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI कार्ड से किए गए लेनदेन पर 5,000 रुपए का तत्काल बैंक कैशबैक प्रदान करता है। दोनों ऑफर मिलाकर आप MacBook Air 13-इंच (M3, 2024) को सिर्फ 91,900 रुपए में खरीद सकते हैं। इस मॉडल को मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
MacBook Air 13-इंच के स्पेसिफिकेशन
नए MacBook Air के 13 इंच वाले मॉडल में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2560×1664 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। वहीं 15 इंच वाले मॉडल में 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो कि 2880×1864 पिक्सल रेजॉल्यूशन देता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स है।
वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में 1080p फेसटाइम HD कैमरा दिया गया है, जो कि एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। साउंड के लिए लैपटॉप में 13 इंच मॉडल में चार स्पीकर और 15 इंच वाले मॉडल में 6 स्पीकर मिलते हैं।
इसके साथ 35W का अडेप्टर मिलता है, जिसे 70W तक अपग्रेड किया जा सकता है। यह नए M3 चिप के साथ आता है, जो पिछले M1 चिप के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा तेज है। नए मैकबुक एयर में साइलेंट फैनलेस डिजाइन दी गई है और ये MagSafe चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलेगा। इस नई जेनरेशन के लैपटॉप का डिजाइन और अपीयरेंस पिछले मॉडल की तरह ही है। इसमें Wi-Fi 6E स्टैंडर्ड की कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही, यह USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।