
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियायी सरगर्मियां तेज है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पू्र्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ी चुनावी घोषणा की है। दरअसल, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई आप सरकार के मंत्रिमंडल बैठक में इस योजना पर मुहर लगाई गई। इसके बाद केजरीवाल ने आप के दफ्तर में इस योजना का ऐलान किया।