फडणवीस सरकार में 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें भाजपा, शिवसेना और NCP से किन्हें मिला मौका

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपस्थिति में फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 39 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसके बाद अब नजरें महायुति सरकार के विभागों के बंटवारे की बात करें तो एकनाथ शिंदे की मांग वाले गृह मंत्रालय को भाजपा अपने पास ही रखेगी। इसके अलावा राजस्व, सिंचाई और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों को भाजपा अपने पाले में ही रखेगी।

फडणीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा से 19 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि, शिंदे गुट की शिवसेना से 9 और अजित गुट की एनसीपी से 11 विधायकों मंत्री बने हैं।