Kia Syros SUV का नया टीजर जारी, सामने आई एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर की दिलचस्प जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस (Syros) को जल्द ही लॉन्च करेगी। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने टीजर के जरिए इसकी जानकारी देना शुरू कर दी है। हाल ही में किआ इंडिया ने साइरोस को लेकर नया टीजर जारी किया है। जिसमें एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर की दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें कि, 19 दिसंबर 2024 को Kia Syros SUV को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी का लक्ष्य किआ सोनेट (Kia Sonet) किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) के बीच अपनी जगह बनाना है। आइए जानते हैं आगामी एसयूवी साइरोस से जुड़ी जानकारी…

कैसा है एक्सीटीरियर?

नए टीजर में किआ साइरोस का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और प्रीमियम स्टाइलिंग देखने को मिलती है। इसके व्हील आर्च और रूफ रेल पर कंट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट के साथ हल्के नीले रंग की पेंट स्कीम के साथ एक स्पोर्टी लेकिन प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और क्वायर व्हील आर्च इसकी अपील को और भी बढ़ा देते हैं। आगे की तरफ, एलईडी डीआरएल के साथ जोड़े गए वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैम्प साइरोस के बोल्ड फेस को दिखाते हैं। वहीं रियर डिजाइन में एल-आकार के एलईडी टेल लैंप हैं जो एक लाइट बार से जुड़े हैं, एक स्कल्प्टेड टेलगेट और इंटीग्रेटेड ब्रेक लाइट के साथ एक स्पोर्टी बम्पर है।

कैसा है इंटीरियर?

किआ साइरोस के नए टीजर में डुअल-स्क्रीन सेटअप देखने को मिला है, इनमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हो सकती है। साथ ही इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। जबकि, किआ के नए लोगो के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील एक कंटेंपरेरी टच जोड़ता है। इसमें रियर एसी वेंट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ और रिक्लाइनिंग रियर सीटें जैसे फीचर मिलेंगे। नए टीजर में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम को दिखाया गया है।

इंजन

किआ साइरोस को भारत में तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल किया जा सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक और DCT वेरिएंट मिल सकता है। इसके अलावा इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी पेश किया जा सकता है।