बिजली का स्विच दबाते ही कमरे में धमाका, कपड़ा विक्रेता झुलसा

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुराने आबकारी के एक मकान में रहस्यमय धमाका होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको इलाज के लिए रीवा ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि शेख निजामुद्दीन पुत्र कमारुद्दीन 56 वर्ष, निवासी कोलकाता-पश्चिम बंगाल, बीते काफी समय से पुराने आबकारी में हरिहर सोधिया के मकान में किराये पर कमरा लेकर कपड़ों की बिक्री का काम करता है।

शनिवार शाम को लगभग 7 बजे वह बाजार से घर लौटा और ताला खोलकर जैसे ही बल्ब जलाने के लिए स्विच दबाया, तभी स्पार्किंग के साथ धमाका हो गया, जिससे कमरे में आग लग गई और निजामुद्दीन बुरी तरह झुलस गया।

उखड़ गया दरवाजा

विस्फोट से कमरे का दरवाजा टूटकर अलग हो गया, हालांकि धमाके की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। वहीं गंभीर रूप से घायल अधेड़ को जिला अस्पताल से रीवा रेफर कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज था, जिससे कमरे में गैस भर गई और बिजली का स्विच दबाते ही ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा, वरना जन-धन की भीषण हानि हो सकती थी।