इतिहास रचने के करीब पहुंचे भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, चीन के डिंग लिरेन को हराकर हासिल की 6-5 की बढ़त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में बीते 25 नवंबर से खेले जा रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की 11वीं बाजी में चीन के डिंग लिरेन को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने के और करीब पहुंच गए हैं। इस जीत के साथ ही गुकेश ने टूर्नामेंट में 6-5 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें, टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के लिए गुकेश को अब भी तीन और बाजी खेलना बाकी है। 

गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच रविवार 8 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नाइट मूव के साथ शुरुआत की थी। इसके जवाब में लिरेन ने रिवर्स बेनोनी से अपना खेल शुरु किया। लिरेन ने एकाएक यह चाल चली थी, जिसकी वजह से उनके उपर काफी दवाब देखने को मिला था। इसके बाद गुकेश की एक गलत मूव चल दी थी, जिसका फायदा लिरेन उठाना तो चाहते थे लेकिन वह अपनी एक गलती की वजह से चूक गए। जिसके बाद गुकेश ने एक प्यादे को खोकर अपने रूक्स के लिए रास्ता साफ कर लिया। गुकेश की यह चाल मुकाबले की टर्निंग पॉइंट थी। 

गुकेश ने अपने रूक्स का रास्ता साफ करने के बाद इसे दोगुना कर लिरेन पर काफी दवाब बना लिया। इसके बाद लिरेन दवाब सह नहीं सके और एक बड़ी गलती कर बैठे जिसका फायदा उठाते हुए गुकेश ने एक मास्टरस्ट्रोक चली जिसका जवाब लिरेन के पास नहीं था और उन्होंने आखिरकार हार मान ली।

वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करने के करीब पहुंचे गुकेश

आपको बता दें, मॉर्डर चेस में ऐसा अकसर देखा जाता है कि 10वीं बाजी तक 5-5 की बराबरी के बाद कोई भी खिलाड़ी जीत नहीं सका था। लेकिन गुकेश ने डिंग लिरेन के खिलाफ जीत के बाद अब 6-5 से बढ़त हासिल कर ली है। अगर अब गुकेश आगामी तीन बाजियों में जीत दर्ज कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहल चेस खिलाड़ी बन जाएंगे।