“मार्शल लॉ के लिए मैं माफी मांगता हूं” रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून माफी मांगते हुए की इस्तीफे की पेशकश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों से जारी सियासी बवाल के बीच रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने लोगों से माफी मांगते हुए इस्तीफे की घोषणा कर दी है। दरअसल, मंगलवार 3 दिसंबर को राष्ट्रपति यून सुक-योल ने अचानक मार्शल लॉ लगा दिया था। जिसके बाद वर्दीधारी सैनिकों ने संसद को घेर लिया था। हालांकि, संसद में नेशनल असेंबली ने वोटिंग के जरिए इस लॉ को महज 6 घंटों के भीतर खारिज कर दिया गया था। इसके बाद वहां के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति से पद छोड़ने की मांग की थी। उनका कहना है कि अगर राष्ट्रपति यून सुक-योल ऐसा नहीं करते हैं तो उनपर महाभियोग चलाया जा सकता है।

रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने जनता से माफी मांगते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा, “सबसे पहले, मैं गहरा खेद व्यक्त करता हूं और मार्शल लॉ के संबंध में जनता में उत्पन्न भ्रम और चिंता के लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने मार्शल लॉ से संबंधित सभी मामलों की पूरी जिम्मेदारी ली है और राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।”

राष्ट्रपति ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

आपको बता दें, कल यानी मंगलवार 3 दिसंबर को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर नॉर्थ कोरिया के साथ संवेदना और देश विरोधी गतिविधियों के संगीन आरोप जड़ते हुए इमरजेंसी लगाने का बड़ा फैसला लिया। जिसके बाद संसद में विपक्षी पार्टी के साथ-साथ रुलिंग पार्टी भी इसके विरोध में उतर गए। दूसरी ओर देशभर के कई लोग भी इसके विरोध में सड़क पर उतर गए थे। 

पूरे साउथ कोरिया में मार्शल लॉ को लेकर चर रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से संसद के सदस्यों ने राष्ट्रपति के इस फैसले पर मतदान किया। संसद में नेशनल असेंबली की वोटिंग के दौरान 300 में से 190 सांसदों ने इस लॉ का विरोध किया। जिसके बाद इस नियम को महज 6 घंटों के भीतर खारिज किया गया।