शतक मारकर संजू सैमसन हुए आउट, कप्तान सूर्या भी लौटे पवेलियन, 15वें ओवर में भारत का स्कोर 200 पार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी शनिवार 12 अक्टूबर को टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है। सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर 86 रनों से जीत हासिल की थी। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी। अब टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है।

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की पिच रिपोर्ट के मुतबिक इस ग्राउंड पर आज के मुकाबाले में छक्के-चौकों की बरसात देखने मिल सकती है।