अमेरिका ने भारतीय मूल के काश पटेल को बनाया FBI डायरेक्टर, ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर किया एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बार फिर भारतीय मूल के शख्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई के निदेशक के रूप में काश पटेल को चुना है। ट्रंप ने इस बात का एलान रविवार को अपने ‘ट्रुथ’ अकाउंट पर पोस्ट के जरिए किया। उन्होंने लिखा कि काश पटेल फेडरल ब्लूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अगले निदेशक के तौर पर कार्य करेंगे।