
Beed News जिले के परली वैद्यनाथ में उपचार के लिए अस्पताल आई हुई एक युवती से छेड़छाड़ मामले को लेकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सक्त कारवाई करने के लिए 30 नवंबर को परली वैद्यनाथ बंद का अवाहन करने पर बंद को मिला-जुला समर्थन मिला ।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की रात के समय इलाज कराने आई एक युवती से डाक्टर देशमुख ने छेड़छाड़ किया। इस मामले में 29 नवंबर की देर रात तक आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की।इस घटना के विरोध में परली वैद्यनाथ शहर में आरोपी डॉक्टर दुष्यंत देशमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नागरिकों ने शनिवार को बंद का आवाहन करने पर व्यापारियों ने खुद दुकानें बंद रखी।
डॉक्टर के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांगो का ज्ञापन नागरिकों ने परली वैद्यनाथ शहर पुलिस थाने में दिया आखिकार युवती के शिकायत पर इस मामले में डॉ. दुष्यंत देशमुख के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।लेकिन आरोपी डॉक्टर अभी भी फरार है। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।