विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय समेत सपा दल को पुलिस ने संभल जाने से रोका

डिजिटल डेस्क, संभल। उत्तरप्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे विवाद ने सियासी मोड़ ले लिया है। तूल पकड़ते विवाद में समाजवादी पार्टी ने हालात की जानकारी लाने के लिए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय  समेत 15 नेताओं की सूची जारी की, ये सभी संभल जाकर जानकारी इकट्ठा करते और पार्टी हाईकमान को सुपुर्द करते। लेकिन नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद और सपा नेता को संभल जाने से रोका।

विपक्ष के नेता इसे लेकर कहा कि नियमानुसार उन्हें मुझे नोटिस देना चाहिए था कि मैं वहां नहीं जा सकता, लेकिन कोई लिखित नोटिस नहीं दिया गया। सुरक्षा के नाम पर तैनात पुलिस वहां रोक रही है। माताप्रसाद ने कहा न्याय आयोग वहां जा रहा, मीडियाकर्मी वहां जा रहे हैं। हमें रोका जा रहा है।  क्या हम वहां जाएंगे तो कोई अशांति होगी? उन्होंने सरकार पर जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया है। माताप्रसाद ने संभल कमिश्नर को उधारू कमिश्नर कहा हैं। माताप्रसाद ने संभल डीएम पर आरोप लगाते हुए का है कि बिना नोटिस के मुझे रोका जा रहा है। 

 दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रेस वार्ता कर संभल हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इस भाजपा सरकार का संविधान पर भरोसा नहीं है। सरकार को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है। आपको बता दें मस्जिद सर्वे के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी, इस दौरान पुलिस और भीड़ में झड़पें शुरू हो गई। धीरे धीरे यहां पथराव और फायरिंग की घटना हुई।