
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला और आदर्शनगर के बीच सामुदायिक भवन के सामने बनी नाली में नीरज चौधरी पिता बाबूलाल उम्र 26 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला कब्रस्तान के पास की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीरज चौधरी 28 नवंबर को रात 8 बजे घूमने की बात कहकर घर से निकला था।
देर रात तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे। शुक्रवार को सुबह सफाईकर्मी जब नाली की सफाई करने पहुंचे तो नाली में युवक की लाश मिली। आसपास के लोगों ने शव की पहचान कर परिजन को सूचना दी।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।