चुनाव से पहले मदरसा शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का बीजेपी पर जोरदार निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। सभी दल एक दूसरे पर तंग कसने और पलटवार करने में जुटे हुए हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और कांग्रेस ने महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे सरकार पर खूब आरोप लगाए हैं। राउत ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मदरसा शिक्षकों के मानदेय और वेतन को बढ़ाया जाना ‘वोट जिहाद’ नहीं है?