कार डिवाइडर से टकराई चार लोगों की मौत गांवों में शोक लहर, मैहर पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोडक़र निकले शव

Panna News: पन्ना जिले के थाना देवेन्द्रनगर के नुनाही सिमरी निवासी चार लोगों की मैहर में सडक र्दुघटना में दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी नुनाही सिमरी के रहने वाले हैं। आपस में तीनों चचेरे भाई थे और एक भतीजा था। घटना मंगलवार तडक़े करीब ०3:30 बजे की है। पुलिस ने शवों को पीएम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी-३५-सीए-५६३१ घुसडू नदीं के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद सडक से उतरकर दस फिट नीचे गढढे में गिरकर पलट गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में दो किसान, एक शिक्षक और एक सेना में थे। मृतक पन्ना की देवेंद्रनगर तहसील के सिमरी गांव के एक ही परिवार के थे। सुखविधान पास के गांव दुबहैयां के मिडिल स्कूल में शिक्षक थे। उनके पास हेडमास्टर का प्रभार था। उनके दो बेटे हैं बड़ा बेटा शिक्षक और छोटा बेटा इंजीनियर है।

यह भी पढ़े –तहसील में रखे स्टाम्प बैंडर गुमटी की खिड़की चद्दर काटकर हुई चोरी, दो लैपटाप तथा प्रिंटर निकालकर ले गए अज्ञात चोर

शैलेंद्र किसान थे अपनी 5 एकड़ जमीन से परिवार का पालन-पोषण करते थे। अरविंद सिंह भी पेशे से किसान थे। वहीं शिवराज सिंह सेना से नौकरी छोडक़र गांव में खेती करने लगे थे तथा अपने परिवार के साथ रहते थे। राहगीरों की सूचना पर सुबह मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार का कांच तोड़ शवों को बाहर निकाला गया। यहां से पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, अरविंद सिंह निवासी सिमरी देवेंद्रनगर जिला पन्ना आपस में चचेरे भाई थे। वहीं शिवराज सिंह उनका भतीजा था। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। पुलिस ने बताया कि चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर देवेंद्रनगर लौट रहे थे जो चाचा के लडक़े की शादी में गए थे। सुखविधान सिंह के साले सतीश सिंह ने कहा वह नुनाही सिमरी देवेंद्रनगर निवासी थे और खेती-किसानी का काम करते थे। सभी लोग 25 नवम्बर को अपने चाचा के लडक़े की शादी में कटनी गए थे। जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। 

यह भी पढ़े –डिवाइडर से टकराकर खाईं में पलटी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत