
Panna News: अजयगढ तहसील परिक्षेत्र में स्टाम्प बैन्डर द्वारा रखे गए लोहे के डिब्बे गुमटी की खिडक़ी चद्दर पीछे से काटकर दो नग लैपटाप तथा एक प्रिंटर चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। फरियादी स्टाम्प बैन्डर अवधेश कुमार पिता सूरा यादव उम्र ३८ वर्ष निवासी बडी रूंध द्वारा चोरी की घटना को लेकर अजयगढ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है फरियादी ने बताया कि दिनांक २३ नवम्बर २०२४ शनिवार को शाम ०७ बजे काम करने के बाद अपने लोहे के डिब्बे के अंदर दो नग लैपटाप पुराने कीमती लगभग २४ हजार रूपए और एक प्रिंटर पुराना कीमती लगभग ०६ हजार रूपए रखकर डिब्बे का ताला बंद करके अपने गांव बडी रूंध चला गया था अगले दिन दिनांक २४ नवम्बर को सुबह १० बजे काम करने तहसील अपने डिब्बे पर आया तो सामने दोनों ताले लगे थे किन्तु गुमटी के पीछे की खिडक़ी खुली थी और उसका चद्दर कटा था।
यह भी पढ़े –मुख्य सचिव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में पन्ना के शिवराम धतुरहा से की चर्चा
डिब्बे के अंदर से अज्ञात चोर मेरे दोनों लैपटाप और प्रिंटर मशीन को चोरी कर लिया गया। लैपटाप और प्रिंटर के बारे में आसपास पता किया तो कोई पता नहंी चला। उसके लोहे के डिब्बे की पीछे की खिडक़ी का चद्दर काटकर अज्ञात चोर उसकी दुकान में रखे दोनो लैपटाप व प्रिंटर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना मेें लिया गया है।
यह भी पढ़े –सिद्धचक्र महामंडल विधान में आठवें दिन चढ़ाए गए १०२४ अध्र्य, महामंडल विधान का आयोजन हुआ पूर्ण