EVM को फ्रॉड बताकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का BJP पर हमला, कहा- ईवीएम नहीं तो 25 सीटें जीतना भी मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना-यूबीटी के दिग्गज नेता संजय राउत ने बुधवार (27 नवंबर) को ईवीएम (Electronic Voting Machine- EVM) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी को भी जमकर लपेटे में लिया है। उन्होंने कहा कि- हम पिछले 10 साल से यह सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। ईवीएम इस देश में फ्रॉड है और अगर ईवीएम नहीं रहेगा तो भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हैं, हम उसे स्वीकार नहीं करते। बैलेट पेपर पर चुनाव करवाएं और जो भी नतीजे आएंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे।