राघवेन्द्र वार्ड की न्यू कालोनी में नाली नहीं बनने से हो रही है परेशानी

Panna News: पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के राघवेन्द्र वार्ड क्रमांक 11 सिविल लाइन रोड बादशाह सांई ईदगाह के सामने स्थित न्यू कालोनी में जल एवं गंदगी की निकासी हेतु नाली का निर्माण नहीं होने से निवासरत 35-40 परिवार असुविधा और परेशानी का सामना कर रहे है। इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियो एवं नगर पालिका को आवेदन देकर नाली के निर्माण किए जाने की मांग की जा चुकी है।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि न्यू कालोनी में घरेलु जल व सीवेज की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सीसी सडक़ बनने के बाद बरसात का पानी घरेलु जल एवं सीवेज जल वार्डवासियों के सामने व कुछ निचले घर के अंदर प्रवेश कर रहा है जिससे वार्डवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। सीवेज का गंदा पानी सडक से बहने के चलते बीमारियों के फैलने का खतरा है एवं आए दिन सीवेज की जल निकासी को लेकर वार्डवासियो में आपपास में विवाद की स्थिति बनती है।

लोगों का कहना है वार्ड में नाली की आवश्यकता वाले क्षेत्र में 35-40 परिवार के स्वयं के घरो में एवं किराये के मकानो में रहते है जिनकी सदस्य संख्या लगभग 150 से भी अधिक है सड़क निर्माण होने के बाद नाली का निर्माण न होने से जल एंव गंदगी की निकासी की समस्या बढ गई है।