
Panna News: खेत की धान काटने के लिए नहीं पहुंचने पर नाराज पति द्वारा पत्नी के हांथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की गई। घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के पिपरियाखुर्द गांव की है। पीडिता फरियादिया श्रीमती अर्चना लोधी उम्र २५ वर्ष ने घटना को लेकर अपने पति तुलसी लोधी के विरूद्ध रैपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब तीन-चार साल पहले उसकी शादी हुई थी तीन बच्चियां है शादी के कुछ बाद से पति आए दिन घर की खेतीबाडी को लेेकर परेशान व मारपीट करता रहता था दिनांक २४ नम्वबर को करीब ०६:०७ बजे की बात है पति ने मुझे से कहा कि धान काटने चलना है तो मैंने कहा कि ठीक है तुम चलो मंै खाना बनाकर आती हूं इसके बाद घर में छोटी लडकी परेशान करने लगी तो उसकी देखरेख करने वह घर में रह गई।
यह भी पढ़े –पत्थर खदान में भरे पानी में उतराता मिला अज्ञात का शव, गुनौर थाना क्षेत्र के झूमटा गांव के पास की घटना
शाम को करीब ०५ बजे पति तुलसी खेत से नशे में घर आया और धान काटने के लिए खेत में नहीं पहुचने को लेकर गालियां देना लगा तथा हाथ पैर बांधकर लात-घूसों से मारपीट की। चिल्लाने पर सास दशोदा बाई व आसपास के लोगों ने मुझे बचाया इसके बाद पति गालियां देते हुए गांव की तरफ जाते हुए कहना लगा कि मेरा कहना नहीं मानी तो आग लगाकर मार डालूगां।
यह भी पढ़े –29 नवंबर को पन्ना में आयोजित होगा जिला स्तरीय रोजगार मेला, युवाओं को कैरियर परामर्श का मिलेगा लाभ