
Jabalpur News: जेडीए की स्कीम नंबर-41 के पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर में ट्रांसफाॅर्मर का ढक्कन खुला हुआ है। सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से हादसे का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग, सीएम हेल्प लाइन में कई बार शिकायतें कीं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके कारण कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशान हैं।
ट्रांसफाॅर्मर से निकलती हैं चिंगारियाँ, हो सकती है दुर्घटना
स्थानीय नागरिक आरके साहू, बीएस शुक्ला और मनीष कुमार ने बताया कि बिजली का ट्रांसफाॅर्मर सड़क किनारे लगा हुआ है। लंबे समय से ट्रांसफाॅर्मर का ढक्कन खुला है। यहाँ पर छोटे बच्चे खेलते हैं।
रख-रखाव नहीं होने के कारण ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से अक्सर चिंगारियाँ निकलती हैं। ऐसे में किसी भी दिन बच्चों को करंट लग सकता है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके कारण यहाँ रहने वाले लोग दहशत में हैं। नागरिकों ने ट्रांसफाॅर्मर को शिफ्ट करने की माँग की है।