बिना तरह-तरह के सॉसेज के बनाना चाहते हैं फ्राइड राइस, तो अपनाएं ये रेसिपी, सब लोग हो जाएंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके घर में कुछ नहीं है बनाने को और मेहमान भी आ रहे हों। तो ऐसे में क्या करेंगी ये सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि बिना किसी सामान के तो कुछ टेस्टी बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक आसान सी रेसिपी जिसे खाकर आपके मेहमान आपकी तारीफ ही करेंगे। हम आपको बताने वाले हैं बिना सॉस से बने फ्राइड राइस के बारे में। ये फ्राइड राइस बिना सॉस के बनेगा साथ ही इसके टेस्ट में भी कोई बदलाव नहीं आएगा। इस तरीके से फ्राइड राइस बनाएंगे तो सब हैरान हो जाएंगे और इसकी रेसिपी और सामग्री के बारे में पूछेंगे। तो चलिए जानते हैं इस आसान सी रेसिपी और सामग्री को।

फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री

टमाटर – 1

लहसुन की कलियां – 4

सूखी मिर्च – 1

हरी मिर्च – 1

चीनी – ½ चम्मच

तेल – 3 बड़ा चम्मच

कटी हुई लहसुन की कलियां – 1 चम्मच

प्याज – आधा

मुट्ठी भर पत्ता गोभी

शिमला मिर्च – 1 (छोटे आकार की)

गाजर – 1

बीन्स – 5

चुटकी भर गरम मसाला

पका हुआ बासमती चावल (200 ग्राम)

काली मिर्च – ¾ चम्मच

नमक

स्प्रिंग अनियन

वीडियो क्रेडिट- Dindigul Food Court