आतंकी हमले से फिर दहला पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में पैसेंजर वैन पर की फायरिंग, 32 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर से आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकवादियों ने एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके की है।

पैसेंजरों से भरी वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी।

32 की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन के अनुसार तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. गयूर हुसैन ने इस हमले में 32 लोगो के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की निंदा करते हुए मृतकों परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

जरदारी की पार्टी ने इस घटना को लेकर एक्स पोस्ट कर कहा कि बेगुनाह यात्रियों पर हमला करना कायरता भरा काम है। पार्टी ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने और घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की मांग की।

बता दें कि इससे एक दिन पहले भी खैबर पख्तूनख्वा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को पुलिस चौकी से टकराकर इस हमले को अंजाम दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे।