288 सीटों पर पूरी हुई वोटिंग, जानिए कौन मारेगा बाजी, किसे मिलेगी कितनी सीटें?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आज (बुधवार) विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है। राज्य की सभी 288 सीटों पर आज वोटिंग थी। जिसके लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर थी। इस बीच अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। 

एमवीए बनाम महायुति की लड़ाई
महायुति की ओर से बीजेपी ने 149, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 81 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा अन्य 6 सीटों पर एमवीए के सहयोगी दल चुनावी मैदान में हैं।इसके अलावा राज्य में बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित अन्य छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं। 

Maharashtra Exit Poll Live Updates