
Shahdol News: मॉडल रोड के दूसरी ओर डामरीकरण का कार्य महीनों बाद नगरपालिका ने शुरु कराया तो धूल के कारण लोग परेशान हुए। सोमवार को कार्य शुरु कराया गया। लल्लू सिंह चौक की ओर से कार्य शुरु करने के पहले ठेकेदार द्वारा प्रेशर मशीन से सडक़ पर जमी धूल को हटाया गया, जिससे पूरा परिसर धूल से सन गया।
लोगों का कहना था कि यह पानी की हल्की सिंचाई कर धूल उड़ाते बेहतर होता। गौरतलब है कि बरसात के पहले मॉडल रोड के एक ओर के हिस्से का डामरीकरण करा दिया गया था, लेकिन काम बंद कर दिया गया।
जिसके कारण सडक़ खराब होने लगी थी। इस समस्या को दैनिक भास्कर द्वारा सोमवार के अंक में प्रकाशित भी किया गया। इसके बाद आज से ही कार्य शुरु कराया गया।