रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा के तट पर हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर सशस्त्र बलों और उद्योग को दी बधाई

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी।

रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई को पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मंत्री सिंह इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया। रक्षा मंत्री ने आगे कहा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य तकनीकों की क्षमता है। मैं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO_India की टीम ,सशस्त्र बलों और उद्योग को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।