खांसी और जुखाम से रहते हैं हर ठंड परेशान, तो इस ठंड करें स्पेशल सूप को ट्राई, झटपट भाग जाएगा खांसी जुखाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के समय कई लोगों को लगातार खांसी और जुखाम की परेशानी बनी ही रहती है। ऐसे में लोग काफी परेशान होते हैं। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक बहुत ही असरदार चीज लाए हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा सूप जिसको पीकर आपकी खांसी और जुखाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इस सूप में कई सारे मसाले और सामग्रियां इस्तेमाल हुई हैं जो काफी गर्म होती हैं। इन सब चीजों से शरीर को गर्म रहने में मदद मिलेगी और खांसी जुखाम से भी आराम मिलेगा। चलिए जानते हैं इस असरदार सूप की विधि और सामग्री के बारे में…

सूप बनाने के लिए सामग्री

तेल – 2 बड़े चम्मच

लहसुन – 1 बड़ा चम्मच

अदरक – 1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च – आवश्यकतानुसार

प्याज – 1 छोटा

फ्रेंच बीन्स – 4 – 5

शिमला मिर्च – 1 छोटा

गाजर कटा हुआ – 2 – 3 बड़े चम्मच

नमक – स्वादानुसार

काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

पानी – 3 – 5 कप

मकई का आटा – 3 बड़े चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Chef Prateek’s Kitchen